रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, परीक्षार्थियों को मिलेगी राहत: RELVE BHARTI 2024 CG

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा आयोजन होना है। रेलवे अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गढ़वा रोड बिलासपुर-गढ़वा रोड के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का निर्णय लिया है। ये ट्रेन इस टाइम टेबल के अनुसार संचालित होगी।

24 और 27 नवंबर (रविवार व बुधवार) को गढ़वा रोड-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल गढ़वा रोड से सुबह 6 बजे रवाना होकर 6.30 बजे डाल्टन गंज, 6.57 बजे बरवाडीह, 7.30 बजे लातेहार, 7.55 बजे टोरी, 8.19 बजे खलारी, 08.46 बजे पतरातू, 9.35 बजे बरकाकाना, 10.50 बजे मूरी, 1.30 बजे टाटानगर, 2.35 बजे चक्रधरपुर, 4.10 बजे राऊरकेला, 7.20 बजे झारसुगड़ा तथा 11 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी। ठीक इसी तरह 25 और 29 नवंबर (सोमवार व शुक्रवार) को बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल बिलासपुर से 7.30 बजे रवाना होकर 11.10 बजे झारसुगुड़ा, दूसरे दिन 12.45 बजे राऊरकेला, 2.45 बजे चक्रधरपुर, 3.25 बजे टाटानगर, 5.20 बजे मूरी, 7 बजे बरकाकाना, 7.30 बजे पतरातू, 8 बजे खलारी, 8.30 बजे टोरी, 9.02 बजे लातेहार, 9.45 बजे बरवाडीह, 10.15 बजे डाल्टन गंज तथा 11.30 बजे बजे गढ़वा रोड स्टेशन पहुंचेगी।

पुराने ओवरब्रिज की होगी मरम्मत, चार एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रेलवे प्रशासन लखोली-रायपुर के बीच तीन पुराने ब्रिज की मरम्मत करेगा। इस कारण रेलवे ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है और विशाखापट्टनम-दुर्ग एक्सप्रेस 25 नवंबर, 2 और 9 दिसंबर को तीन घंटे देरी से रवाना होगी। वहीं टिटलागढ़-रायपुर स्पेशल 25 नवंबर, 2 और 9 दिसम्बर, रायपुर- टीटलागढ़ स्पेशल 26 नवम्बर, 3 और 10 दिसंबर, विशाखापटनम- रईडर स्पेशल 25 नवंबर, 2 और 9 दिसंबर और रायपुर- विशाखापटनम स्पेशल 26 नवम्बर, 03 एवं 10 दिसंबर को रद्द रहेगी !

तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले 

Leave a Comment