राशन कार्ड में ई-केवाईसी नहीं कराने वालों के नाम अगले माह से कटने शुरू होंगे, राशन भी नहीं मिलेगा : RATION CARD E-KYC NOTIFICATION

जहां-जहां 80 प्रतिशत से कम केवाईसी हुई है, वहां के अफसरों को दे रहे नोटिस |

राशन कार्ड में ई-केवाईसी यानी सत्यापन कराने की आखिरी तारीख खत्म होने के बाद अब ऐसे लोगों के नामों की लिस्ट तैयार की जा रही है जिन्होंने सत्यापन नहीं कराया है। अब इन लोगों के नाम राशन कार्डों से दिसंबर से कटने शुरू हो जाएंगे।

जनवरी 2025 से ऐसे सभी लोगों को राशन देना बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा जहां जहां ई-केवाईसी का काम ४० प्रतिशत से कम हुआ है वहां के संबंधित अफसरों को नोटिस देने का काम भी शुरू कर दिया गया है। संतोषजनक

जवाब नहीं मिलने पर ऐसे अफसरों पर कार्रवाई भी की जाएगी। राशन कार्ड फर्जी हैं या एक ही नाम कई काडों में जुड़े हैं इस तरह की कई गड़बड़ियों को दूर करने के लिए राजधानी समेत राज्यभर के जिलों में 60 लाख से ज्यादा राशन काडों का सत्यापन कराया गया था। सत्यापन कराने के लिए कई बार तारीख भी बढ़ाई गई। इस बार आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई। इस तारीख के बाद भी सत्यापन नहीं कराने

बालों के नाम हो अब राशन काड़ों से काटे जा रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि कई जगहों पर अंगूठे के निशान नहीं लगने की वजह से भी लोगों के कार्यों का सत्यापन नहीं हो पाया है। अभी ऐसे लोगों पर अंतिम फैसला नहीं किया गया है।

राजधानी में सत्यापन की स्थिति के

विकासखंड कुल सदस्य केवाईसी बाकी

रायपुर 1000301 733916 266385

धरसीवा 214610 179643 34967

आरंग 331308 291779 39529

तिल्दा 222332 191270 24791

अभनपुर 220432 194063 26369

जहां-जहां ईकिवाईसी कम हुई है वहां के अफसरों को नोटिस देकर पूछा जा रहा है। कोशिश की गई थी कि लोग सौ फीसदी सत्यापन कराए। इसके लिए कई बार तारीख भी बढ़ाई गई।

तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले |

Leave a Comment