बीएड, डीएलएड में प्रवेश के नाम पर मनमानी एक-दो कॉलेजों में एक लाख रुपए अतिरिक्त शुल्क वसूलने की शिकायत एससीईआरटी ने जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश बीएड एवं डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों से तय शुल्क से अधिक राशि लेने की शिकायत के बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने 6 शिक्षा महाविद्यालयों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। इनमें ज्यादातर शिक्षा महाविद्यालय जांजगीर चांपा जिले के हैं। जांच रिपोर्ट 4 दिसंबर तक देने जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है। शिक्षक बनने के लिए बीएड और डीएलएड अनिवार्य कर दिया गया है। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की बढ़ती मांग को देखते हुए डीएलएड के प्रति रुझान बढ़ा है। इस बार व्यापमं द्वारा आयोजित डीएलएड प्रवेश परीक्षा में रिकॉर्ड सवा दो लाख अभ्यर्थी आवश्यक कार्यवाही होनी चाहिएः गुप्ता निजी व्यावसायिक महाविद्यालय संघ के समन्वयक राजीव गुप्ता ने कहा कि मेरिट मुची से चयनित विद्यार्थियों की मेरिट को अनदेखा कर अलग से राशि की मांग अनुचित एवं नियम विरुद्ध है। विभाग को आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिएशामिल हुए थे। बीएड और डीएलएड पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए शासन द्वारा शुल्क भी तय किए गए हैं। इसके बाद भी कुछ बीएड कॉलेजों द्वारा प्रवेश के नाम पर मनमाना शुल्क वसूल किए जाने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर एससीईआरटी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। एससीईआरटी के अपर संचालक जे.पी. रथ द्वारा जांजगीर-चांपा, बिलासपुर और मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला मिशन समन्वयकों को लिखे पत्र में कहा गया है कि प्रवेश शुल्क के अलावा अतिरिक्त राशि लेने एवं अतिरिक्त शुल्क नहीं देने पर विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। जिन शिक्षा महाविद्यालयों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है, वे हैं शिव शक्ति डीएड-बीएड 1 लाख रुपए से अधिक अतिरिक्त शुल्क की मांग कुछ कॉलेजों द्वारा तय फीस से दोगुनी-तीगुनी अतिरिक्त राशि की मांग विद्यार्थियों से की जा रही है। इनमें जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा स्थित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय द्वारा बीएड एवं डीएलएड में प्रवेश के दौरान विद्यार्थियों से प्रवेश शुल्क के अतिरिक्त 1 लाख 15 हजार रुपए लिए जाने तथा शुल्क नहीं देने पर विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक को संयुक्त रूप से जांच कर प्रतिवेदन 4 दिसंबर तक एससीईआरटी को उपलब्ध कराने निर्देशित किया है।महाविद्यालय खोरसी जांजगीर-चांपा, ज्ञानदीप बीएड महाविद्यालय जांजगीर-चांपा, राधाकृष्णा बीएड कॉलेज नवागढ़ जांजगीर-चांपा, सोनकर कॉलेज मुंगेली, आईईएस महाविद्यालय फरहदा बिलासपुर, लाल बहादुर शास्वी महाविद्यालय बलौदा जांजगीर-चांपा। इन महाविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम शुल्क 35 हजार रुपए प्रति छात्र प्रति वर्ष तथा डीएलएड में अधिकतम शुल्क 20 हजार रुपए प्रति छात्र प्रति वर्ष निर्धारित है।
तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले