छग लोक सेवा आयोग ने सीजी पीएससी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। जिसमें ग्राम नवागांव वेंकट की किरण राजपूत ने चौथी रैंक एवं ग्राम लगरा के सोनल यादव ने 6 वीं एवं नगर के विनय कश्यप ने 28वीं रैंक हासिल की है। कलेक्टर राहुल देव और एसपी भोजराम पटेल ने जिले के बेटी की उपलब्धि की सराहना करते हुए कुमारी किरण और उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। मुलाकात के दौरान कलेक्टर ने कहा कि एक किसान की बेटी ने कई चुनौतियों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सीजीपीएससी में चौथी रैंक हासिल की है, यह जिले के लिए गौरव की बात है। कलेक्टर ने किरण राजपूत को आगे मिलने वाली जिम्मेदारियों का निर्वहन करने प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने जिले के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि प्रतिभा के सामने सारी चुनौतियां नतमस्तक हैं। अपनी मेहनत और लगन को जारी रखते हुए विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए भी लक्ष्य से नहीं भटकना है। तभी आपको मंजिल मिलेगी। एसपी ने आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कुमारी किरण राजपूत ने बताया कि वे कृषक परिवार से आती हैं। वे 2021-22 से बिलासपुर में रहकर सीजीपीएससी की तैयारी कर रही थीं। पहले प्रयास में सीजीपीएससी की मुख्य परीक्षा नहीं निकलने पर उनका आत्मविश्वास कम हो गया था लेकिन परिजनों ने तैयारी जारी
रखने के लिए प्रोत्साहित किया। पिता गजेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि किरण शुरू से पढ़ाई में मेधावी थी जिसक चलते उन्हें उम्मीद थी कि वह एक दिन परिवार, समाज और जिले का नाम रोशन करेगी। इस अवसर पर लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी, तहसीलदार शेखर पटेल एवं किरण राजपूत के परिवारजन मौजूद रहे।
फिर से चयनित हुए
इधर नगर के अधिवक्ता अरुण कश्यप के पुत्र ने 28वीं रैंक हासिल की। इससे पहले भी वे वर्ष 2022 में चरराजित हुए थे। वाम लगस के सन्तोष यादव के यादव पुत्र सेनल यादव ने 6वीं रैंक प्राप्त कर दूसरी बार में चयनित हुए है। वर्ष 2022 में डीएसपी के लिए चयन हुआ था। उनके पिता ट्रांसपोर्टिंग व्यवसायी है।:
तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले