एसआई भर्तीः पीएचक्यू ने कट-ऑफ जारी किया, पर लिखित परीक्षा का रिजल्ट नहीं: SI PHQ NE KI CUT OF JARI

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) द्वारा ली गई सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट विवादों में घिरता जा रहा है। गुरुवार, 5 दिसंबर तक पीएचक्यू यह कहता रहा कि लिखित परीक्षा का रिजल्ट व्यापमं जारी करेगा, उसी पीएचक्यू ने दैनिक भास्कर खुलासे के बाद शुक्रवार को भर्ती कट-ऑफ (चयनित अंतिम उम्मीदवार के प्राप्तांक) जारी कर दिए। यानी की यह तो स्पष्ट हो गया कि लिखित परीक्षा का रिजल्ट पीएचक्यू के पास भी है। अब सवाल यह है कि जब कट-ऑफ जारी कर दिए गए तो फिर अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में कितने नंबर मिले, क्यों नहीं बताया जा रहा? इसे जारी न करने की वजह भी स्पष्ट नहीं की जा रही है। शेष |

तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले | किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर 8871827559

Leave a Comment