विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रियाः डोंगरगढ़ जनपद में प्लेसमेंट कैंप 11 दिसंबर को: PLACEMENTS VACANCY

जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में 11 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैंप में फायर एण्ड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट भिलाई द्वारा फायर मैन के 20, सिक्यूरिटी गार्ड के 150, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के 50, ड्राइवर हैवी लाइसेंस के 10, होम केयर टेकर सर्विस के 100 पद एवं सेफ इंटेलीजेंस सिक्यूरिटी भिलाई द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 50, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के 15, सिक्यूरिटी लेडी गार्ड के 10 पद सहित अन्य कंपनियां विभिन्न पदों पर भर्ती प्रकिया पूरी करेगी।

तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले | किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर 8871827559

Leave a Comment