1420 सीटों के लिए 18 हजार ने किया था आवेदन, अब 19 को आठवीं लिस्ट
बीएड व डीएलएड में प्रवेश के लिए अंतिम राउंड की काउंसिलिंग चल रही है। सात लिस्ट जारी होने के बाद भी पूरी सीटें नहीं भर पाई है। दोनों कोर्स में करीब 9 सौ सीटें खाली है। इसके लिए अब आठवीं लिस्ट 19 को जारी होगी। इस चरण की काउंसिलिंग से पहले 1420 सीटें खाली थी। इसमें प्रवेश के लिए करीब 18 हजार आवेदन मिले हैं। सातवीं लिस्ट में सभी सीटें आबंटित की गई। लेकिन इनमें करीब 5 सौ सीटों में एडमिशन हुआ है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के संस्थानों में बीएड की 14400 और डीएलएड की 6720 सीटें हैं। इसके लिए सितंबर में काउंसिलिंग शुरू हुई। तीन राउंड की काउंसिलिंग में छह आबंटन लिस्ट जारी हुई। इसके बाद भी बीएड की 850 और डीएलएड की 570 सीटें नहीं भरी। जिन्हें सीटें मिली उन्होंने प्रवेश नहीं लिया। वहीं कई आवेदक सीट मिलने का इंतजार करते रह गए। इसे लेकर फिर चौथे चरण की काउंसिलिंग शुरू हुई। आवेदन फिर मंगाए गए। इस राउंड की पहली और टोटल सातवीं लिस्ट जारी की गई। संभावना थी, इसमें पूरी सीटें भर जाएगी। लेकिन अब भी हजार सीटें खाली है। इसे लेकर जानकारों का कहना है कि पहले दो चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग के बाद आखिरी राउंड की काउंसिलिंग संस्था स्तर पर होती थी। इसके अनुसार राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद यानी एससीईआरटी से आवेदन करने वाले छात्रों की लिस्ट जारी होती थी और फिर कॉलेज एडमिशन देते थे। लेकिन इस बार अंतिम चरण की काउंसिलिंग भी ऑनलाइन हो रही है। जबकि प्रदेश के तकनीकी कोर्स चाहे इंजीनियरिंग हो या पॉलीटेक्निक या फार्मेसी सभी में अंतिम काउंसिलिंग संस्था स्तर पर हुई है। गौरतलब है कि शिक्षा सत्र 2024-25 के अनुसार बीएड व डीएलएड में इस राउंड में दूसरी लिस्ट के अनुसार 20 तक एडमिशन होगा। जबकि तीसरी लिस्ट 23 दिसंबर को जारी होगी और 24 तक एडमिशन दिए जाएंगे।