उपसंचालक रोजगार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 03 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी नियोजक एन.जे. ग्रुप पता प्रथम तल तिरुपति बालाजी बिल्डींग भाटागांव के पास रायपुर के एम.डी. सुश्री एन. निर्मला उपस्थित रहेंगी। जिसके अंतर्गत सेल्स मार्केटिंग के 300 पद, असेम्बली (मोब) के 200 पद, एसोसिएट के 100 पद एवं सीएनसी ऑपरेटर के 200 पदों पर भर्ती की जानी है। जिस हेतु न्यूनतम योग्यता 10वीं से स्नातक, आई.टी.आई./ डिप्लोमा है, संभावित वेतन 10 हजार से 14 हजार रूपये निर्धारित है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे, कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी। जिले के इच्छुक ऐसे समस्त आवेदक जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते है वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज की फोटो के साथ 03 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11:00 बजे से 04:00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुर, अम्बिकापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।
अम्बिकापुर : विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु 03 दिसम्बर को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन: AMBIKAPUR PLACEMENT CAMP 03 DECEMBER
