एससीईआरटी ने कॉलेज प्राचार्यों को लिखा पत्र –
बीएड डीएलएड की सीटों की कालाबाजारी की शिकायतों के मद्देनजर एससीईआरटी ने समस्त शासकीय व निजी कार्रवाई महाविद्यालयों के प्राचायों को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि परिषद द्वारा जारी सूची से ही प्रवेश दिए जाएं और छात्रों से निर्धारित – फीस ही लें। अगर शिकायत मिली और प्रमाणित हुई तो पाठ्यक्रम की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। राज्य में बीएड व डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार, 19 नवंबर को तीसरी लिस्ट जारी की गई। हालांकि, यह लिस्ट दावा-आपत्ति के लिए है। इस पर मिली आपत्ति के निपटारे के बाद बुधवार, 20 नवंबर को लिस्ट जारी होगी। इसके अनुसार संबंधित कॉलेजों में 26 नवंबर तक एडमिशन होंगे। प्रदेश के कॉलेजों में बीएड की 14475 सीटें हैं।

दो राउंड के बाद इसमें 2070 सीटें खाली है। इसी तरह डीएलएड की 6720 सीटें हैं। इसकी 940 सीटें खाली है। इनमें प्रवेश के लिए होड़ मची है। इस बीच एससीईआरटी को यह शिकायत मिली कि कई कॉलेज कम नंबर वाले छात्रों से ज्यादा पैसे लेकर सीटों की बुकिंग कर रहे हैं। इसे लेकर एससीईआरटी की ओर से प्रवेश प्रक्रिया में इस बार बदलाव किया गया है। पिछले साल तक तीसरे राउंड में प्रवेश कॉलेज स्तर पर होते थे। लेकिन इस बार जितनी सीटें हैं उसके अनुसार ही एससीईआरटी से लिस्ट जारी होगी।
तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले |