बीएड-डीएलएड में प्रवेश के लिए आज अंतिम दिन: CG B.ED , D.EI.ED ADMISSION LAST DATE

बीएड व डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अंतिम चरण की काउंसिलिंग चल रही है। इसमें जारी सातवीं लिस्ट के अनुसार एडमिशन के लिए सोमवार, 16 दिसंबर को आखिरी दिन है। इसके बाद खाली सीटों के लिए आठवीं लिस्ट 19 दिसंबर को जारी होगी। समस्त सुचना छह लिस्ट के बाद बीएड की 850 और डीएलएड की 570 सीटें खाली थी। जानकारी के मुताबिक सातवीं लिस्ट में भी ज्यादा एडमिशन नहीं हुए हैं। इसलिए आठवीं लिस्ट जारी होने की पूरी संभावना है। गौरतलब है कि शिक्षा सत्र 2024-25 के अनुसार बीएड व डीएलएड में एडमिशन के लिए अंतिम चरण की काउंसिलिंग है। इस राउंड में दूसरी लिस्ट 19 को जारी होगी। इसके अनुसार 20 तक एडमिशन होगा। जबकि तीसरी लिस्ट 23 दिसंबर को जारी होगी और 24 तक एडमिशन दिए जाएंगे।

तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले | किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर 8871827559

Leave a Comment