स्वामी आत्मानंद स्कूल बेमेतरा में निकली 83 पदों पर संविदा भर्ती।: CG (BEMETARA) SAMVIDA VACANCY 2024

स्वामी आत्मानंद स्कूल बेमेतरा शिक्षक भर्ती कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति बेमेतरा (छ.ग.) द्वारा बेमेतरा जिले के विभिन्न विद्यालयों में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक तथा ग्रंथपाल के रिक्त 83 पदों पर संविदा भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। CG Teacher Bemetara Vacancy 2024 आवेदन केवल ऑफलाइन (स्पीड पोस्ट के माध्यम से) स्वीकार किये जायेंगे। निचे आवेदन फॉर्म लिंक सहित अन्य सभी जानकारी दी गई है।

स्वामी आत्मानंद शिक्षक बेमेतरा भर्ती 2024

विभाग का नामकार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला बेमेतरा (छ.ग.)
पद का नामव्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक तथा ग्रंथपाल
पदों की संख्या83
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन [रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से]
जॉब लेवलजिला स्तरीय
नौकरी श्रेणीसंविदा (अस्थाई)
नौकरी स्थानजिला- बेमेतरा (छ.ग.)
कौन आवेदन कर सकता है?छत्तीसगढ़ सभी निवासी
ऑफिसियल नोटिफिकेशनCLICK HERE

आयु सीमा

न्यूनतम आयुअधिकतम आयु
21 वर्ष40 वर्ष

प्रतिमाह वेतन

पद का नामप्रतिमाह सैलरी
व्याख्याता₹38,100/-
शिक्षक₹35,400/-
सहायक शिक्षक₹25,300/-
ग्रंथपाल22,400/-

पद डिटेल

पद का नामपद संख्या
व्याख्याता31
शिक्षक15
सहायक शिक्षक34
व्यायाम शिक्षक01
ग्रंथपाल02
कुल पद83

शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
व्याख्यातामान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर (अंग्रेजी माध्यम) में उत्तीर्ण हो तथा बी.एड. उत्तीर्ण [नोट ! अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही पात्र होंगें।]
शिक्षकमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातक (अंग्रेजी माध्यम) में उत्तीर्ण हो तथा बी.एड. उत्तीर्ण एवं TET/CTET पूर्व माध्यमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। [नोट! अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही पात्र होंगें।]
सहायक शिक्षकमान्यता प्राप्त बोर्ड से 45% अंकों के साथ विज्ञान विषय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण एवं डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य और TET/CTET प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण हो। [नोट! अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही पात्र होंगें।]

तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले | किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर 8871827559

Leave a Comment