छत्तीसगढ़ के पीएमश्री स्कूल में शुरू होंगे अटल – टिंकरिंग लैब, इनमें 148 हाई व हायर सेकेंडरी:CG KE PM SHREE SCHOOL ME SURU HONGE ATAL TINKRING LAB

राज्य के पीएमश्री स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब शुरू किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ में संचालित कुल 341 पीएमश्री स्कूल में से 148 हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में लैब तैयार किया जाएगा। इसके लिए सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से अप्रूवल भी मिल गया है। अलग-अलग चरणों में स्कूलों में लैब शुरू किए जाएंगे। 148 में से 119 के स्वीकृति अभी मिली हैं। बाकि 29 स्कूल की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी थी। सहायक संचालक हेमंत पटले ने बताया कि पीएमश्री स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब शुरू करने प्रक्रिया पर काम शुरू हो चुका हैं। साथ ही स्कूलों में जल्द ही वर्चुअल रियालिटी, स्मार्ट लैब और स्मार्ट क्लास भी शुरू किए जाएंगे। इसकी स्वीकृति आने के बाद इसपर काम शुरू हो जाएगा।

चार चरणों में स्कूल का चयन जानकारी के अनुसार, राज्य में पीएमश्री योजना में चार चरणों में स्कूलों का चयन हुआ है। पहले चरण में 211 स्कूलों का चयन हुआ था। इसमें क्लास पहली से 5वीं और क्लास पहली से 8वीं तक के 193 स्कूल और क्लास पहली से 10वीं तक के 10 व 6वीं से 12वीं तक के 8 स्कूल शामिल थे। वहीं दूसरे चरण में कोई भी स्कूल शामिल नहीं थे। साथ ही तीसरे चरण में 52 हायर सेकेंडरी स्कूल और चौथे चरण में 78 हायर सेकेंडरी स्कूलों का चयन हुआ है।

राज्य में 368 व रायपुर में ही 41 अटल टिंकरिंग लैब हाल ही में सेंट्रल गवर्नमेंट ने अटल इनोवेशन मिशन के लिए 2750 करोड़ रुपए की मंजूरी दी हैं। जिसके तहत देशभर में संचालित अटल टिंकरिंग लैब में काम किए जाएंगे। राज्य में भी इसके तहत फंड मुहैया कराया जाएगा। लेकिन अभी इसके तहत क्या किया जाना है और कितना फंड स्टेट कोटे में आएगा ये फिक्स नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ में अभी 368 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब हैं। राजधानी रायपुर की बात की जाए तो यहां कुल 41 अटल टिंकरिंग लैब हैं। जिसमें 21 सरकारी और 20 प्राइवेट निजी स्कूलों में संचालित है।

क्या है अटल टिंकरिंग लैब

अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) भारत सरकार के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) व के तहत शुरू की गई है। यह ऐसा कार्यस्थल है जहां स स्टूडेंट्स को एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, और गणित) की अवधारणाओं को समझने के लिए उपकरणों और उपकरणों के साथ काम करने का मौका मिलता है।

सेंट्रल गवर्नमेंट से 148 पीएम श्री स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब शुरू करने के लिए अप्रूवल मिल चुका हैं। अलग-अलग चरणों में जल्द ही इसपर काम शुरू होंगे। संजीव कुमार झा, संचालक, समग्र शिक्षा

तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले | किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर 8871827559

Leave a Comment