बीडीएसः सेकंड स्ट्रे वैकेंसी राउंड में एडमिशन 5 तक: CG NEET UG COUNSELLING

सवपुर प्रदेश के डेंटल कॉलेजों में संचालित बीडीएस पाठ्यक्रम एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। इनमें रिक्त सीटों के लिए सेकंड स्पेशल स्ट्रे बैंकैसी राउंड शुरू है। इसके तहत स्कूटनी और प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है। आबंटित संस्था में 5 दिसंबर तक एडमिशन दिए जाएंगे। निजी डेंटल कॉलेजों के लिए शासकीय डेंटल कॉलेज रामपुर को सेंटर बनाया गया है। जहां स्कूटनी व प्रवेश को प्रक्रिया पूरी होगी। इससे पहले स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में प्रवेश की प्रक्रिया 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक चली थी। सेकंड स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में प्रवेश के लिए कुल 31 छात्रों की आबंटन लिस्ट जारी की गई है। प्रवेश को लेकर विस्तृत जानकारी विकित्सा शिक्षा संचालनालय की वेबरराइट पर जारी की गई है।

बीएड व डीएलएड की हजार सीटें खाली प्रवेश के लिए फिर मिल सकता है मौका

शिक्षा सत्र 2024-25 के अनुसार बीएड-डीएलएड में प्रवेश की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई है। पिछले दिनों चौथी लिस्ट जारी की गई थी। इसमें बीएड की 1370 और डीएलएड की 660 और चार वर्षीय बीए, बीएड व बीएससी बीएड की सीटें आबंटित की गई थी। इनमें से करीब हजार सीटें खाली रह गई। इसलिए प्रवेश के लिए फिर से अवसार दिया जा सकता है। प्रदेश के कॉलेजों में बीएड की 14475 और डीएलएड की 6720 सीटें हैं। दो राउंड में चार लिस्ट और तीसरे राउंड में दो लिस्ट जारी होने के बाद भी दोनों कोर्स में करीब हजार सीटों में। प्रवेश नहीं हुआ है। जबकि इनके लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। संभावना थी कि दूसरे राउंड में ही पूरी सीटें भर जाएं‌गी। लेकिन तीन चरण की काउंसिलिंग में भी पूरी सीटें नहीं भरी है। जानकारों का कहना है कि छात्र होने के बाद भी सीटें खाली रहना समद्दा से परे है

क्लैट की फाइनल आंसर-की 9 को, रिजल्ट 10 को आएगा

रायपुर एचएनएलयू रायपुर समेत देश के लॉ यूनिवर्सिटी में एडिमशन के लिए पिछले दिनों कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी बलैट 2025 का आयोजन किया गया था। इसका रिजल्ट 10 दिसंबर को जारी होगा। इससे पहले, पठाइनल आंसर-की 9 दिसंबर को जारी होगी। इसी तरह देशभार र के नेशनललॉ यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू होगी। जानकारों का कहना है कि पांच राउंड में काउंसिलिंग होगी। इसके माध्यम से देश के लॉ यूनिवर्सिटी में संचालित पाठ्‌यक्रमों में प्रवेश दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक पहले राउंड की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 20 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। इसके अनुसार सीट अलॉटमेंट लिस्ट 26 दिसंबर को जारी होगी। दूसरी आबंटन लिस्ट 10 जनवरी को जारी होगी।

तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले | किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर 8871827559

Leave a Comment