ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा मार्च-अप्रैल 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 जनवरी तक फार्म भरे जाएंगे। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ 20 जनवरी तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। प्रदेश में करीब 413 अध्ययन केंद्र हैं। यहां से आवेदन भरे जा सकते हैं। इसी तरह ओपन स्कूल दसवीं-बारहवीं की तृतीय परीक्षा पिछले दिनों समाप्त हुई। इसकी कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है। रिजल्ट इसी महीने जारी होने की संभावना है। दसवीं-बारहवीं की तृतीय परीक्षा में करीब 28 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
