भारत में विद्यार्थियों के विकास के लिए मूल्यांकन पद्धति में परिवर्तन लाने के साथ उनके समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार परख के माध्यम से 4 दिसंबर को कक्षा 3, 6वीं और प्रवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का मूल्यांकन करने जा रही है। जिसकी तैयारी को लेकर रविवार को विकास खण्ड पाटन के बीआरसी भवन प्रशिक्षण हॉल में सुबह 9 से कुल 5 सत्रों में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई, हायर सेकेण्डरी के शिक्षकों व संस्था प्रमुख एवं संकुल समन्वयकों के साथ अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों का समीक्षा बैठक ली गई।

समीक्षा बैठक में परख के सहायक ब्लॉक नोडल सुशील कुमार सूर्यवंशी ने परख के लिए चयनित विद्यालयों में मूल्यांकन कैसे निर्बाध संपफन कराना है। इस संबंध में चर्चा करते हुए, परख अर्थात परफार्मेस असेसमेंट रिव्यू एंड एनालिसिस ऑफ नालेज फार होलिस्टिक डेवलपमेंट को शब्दार्थ स्पष्ट किया एवं परख के आयोजन के संबंध में कौन-कौन से विद्यालय और कक्षा, विषय शामिल होंगे यह भी बताया गया। अधिकारियों ने बताया कि शासकीय, केंद्रीय, अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय विद्यालय इसमें शामिल होंगे। इसके अलावा भाषा, गणित, पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान विषय का असेसमेंट होगा।