सड़क हादसों के रोकथाम के लिए जागरूकता लाने अब कई युवा अपने अलग-अलग अंदाज में समाज को नया संदेश देते नजर आ रहे हैं कोई सड़कों पर रेडियम पॉइंट लगता है तो कोई जानवरों को सड़कों से हटता है कोई समाज सेवक फ्री एम्बुलेंस सर्विस देता है तो कोई फ्री दवाई उपलब्ध करवाता है रक्तदान में भी राशन गांव की एक अलग ही पहचान रही है इसी तरह एक पारिवारिक कार्यक्रम में लोगों को एक अलग तरीके का संदेश देते हुए एक समाज सेवक नजर आए जहां सगाई के रस में अंगूठी बदलने का रिवाज है वहीं रविवार 24 नवंबर को एक युवक और युक्ति एक दूसरे को रिंग के साथ-साथ हेलमेट पहनकर सगाई की और समाज से निवेदन किया कि वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें धर्मेंद्र साहू नाम के व्यक्ति अब तक 1000 से भी ज्यादा लोगों को हेलमेट दान कर चुके हैं कई सड़क सुरक्षा और हेलमेट जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हेलमेट पहनने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं

आपको बता दें कि जरवाही तहसील डूंगरगढ़ निवासी वीरेंद्र साहू चौकी ग्राम पंचायतभानपुरा में सचिन के पद पर पदस्थ हैं जिनका विवाह संबंध करिया ओला डोंगरगढ़ निवासी ज्योति साहू से तय हुआ और उनकी सगाई के दौरान यह दोनों युवक युवती रिंग बदलने के साथ-साथ एक दूसरे को हेलमेट पहनकर सगाई कर समाज को प्रेरणादायक संदेश दिया दोनों ने पूरे समाज परिवार और ग्रामवासियों को हाथ जोड़कर निवेदन किया कि आप सभी बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें और सभी को प्रेरित करें इसके साथ ही आपको बता दे की धर्मेंद्र साहू जो की एक समाज सेवक है उनके छोटे भाई के पिता सड़क दुर्घटना में खत्म हो गए थे जिसके बाद उन्होंने लोगों को सड़कों पर हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता करने के साथ-साथ लोगों को हेलमेट दान भी किया बड़े भाई धर्मेंद्र साहू से बात करने पर बताया कि पिताजी का निधन सर में चोट लगने की वजह से हुआ था और उसे समय उनके पिता हेलमेट नहीं पहने थे तब से यह तीनों भाई अपने परिवार के साथ लोगों को हेलमेट पहनना और हेलमेट दान करने लग गए