राज्य सेवा परीक्षा 2023 की चयन व अनुपूरक सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई। कुल 242 पदों के लिए यह भर्ती निकली थी। इसके विरूद्ध 235 उम्मीदवारों की चयन सूची जारी की गई है। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 8, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 6, खाद्य अधिकारी / सहायक संचालक 3, जिला आबकारी अधिकारी 11, सहायक संचालक / जिला महिला बाल विकास अधिकारी 6, राज्य कर सहायक आयुक्त 6, अधीक्षक जिला जेल 6 समेत अन्य की चयन सूची सीजीपीएससी की अधिकृत वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/htm/notification%20-%20Latest.html पर जारी की गई है।
तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले