केरोसिन दाल कर कलेक्टर ऑफिस पहुंचा युवक राशन कार्ड नहीं बनने से परशान था युवक जिम्मेदार कर रहे थे तालमतोड़ 181 में भी की शिकायत नहीं हुई सुनवाई तो आत्मदाह की कोशिश अब सुनवाई कर रहे निगम के अधिकारी राशन कार्ड नहीं बनने से नाराज है युवक ने जनसुनवाई के दौरान केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया आत्महत्या के प्रयास को पुलिसकर्मियों ने पड़कर रॉक युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी है और पिछले 10 साल से रतलाम में रहकर मजदूरी का काम कर रहा है उसने यहां नगर निगम से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था जो पात्रता नहीं होने के कारण निरस्त हो गया था युवक ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की थी इसके बाद भी उसकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ युवक आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में आया था युवक के मुताबिक कलेक्ट्रेट में उसे उसके द्वारा की गई सीएम हेल्पलाइन शिकायत निराकरण के बुलवाया गया था जिससे वह नाराज हो गया उसके अपने साथ लाया केरोसिन चिड़ा और आत्महत्या करने का प्रयास किया वहां मौजूद कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने पड़कर उसे रोक इससे कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया था
केरोसिन दाल कर कलेक्टर ऑफिस पहुंचा युवक | परेशान युवक ने CM को भी की थी शिकायत: coercion DAAL KAR COLLECTOR OFFICE PAHUCHA YUVAK PARESHAN YUVAK NE CM KO BHEE KI THI SHIKAYAT
