सीटेट 14 दिसंबर को, इसके दो दिन पहले जारी होगा प्रवेश पत्र: CTET ADMIT CARD

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दो दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। आवेदन के अनुसार परीक्षार्थी की परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएगी इसकी सूचना पिछले दिनों जारी की गई है। कक्षा पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं में अध्यापन की पात्रता के लिए यह परीक्षा सीबीएसई की ओर से आयोजित की जाएगी। प्राइमरी के लिए पेपर-1 और मिडिल स्कूल की पात्रता के लिए पेपर-2 होगा। छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसके पहले जुलाई 2024 में भी सीटेट का आयोजन किया गया था। पेपर-1 के लिए 830242 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से 678707 परीक्षा में शामिल हुए थे। 127159 क्वालिफाई हुए थे। इसी तरह पेपर-2 के लिए 1699823 उम्मीदवार पंजीकृत थे। इसमें से 1407332 ने परीक्षा दी। जबकि 239120 क्वालिफाई हुए। इस संबंध में विस्तृत जानकारी सीटेट की वेबसाइट पर है।

तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले | किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर 8871827559

Leave a Comment