धमतरी में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती: DHAMTARI SPECIAL EDUCATOR NHARTI 2024

धमतरी जिले में समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सेकेण्डरी स्तर (कक्षा 9वीं से 12वीं) हेतु विकासखंड धमतरी में रिक्त स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती किया जाना है। पद की संख्या 2 है। स्वीकृत पद हेतु दिनांक 26.12.2024 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक Walk- In Interview (साक्षात्कार), कार्यालय, विकासखंड स्त्रोत कार्यालय (BRCC) धमतरी (रुद्री रोड़, धमतरी) जिल धमतरी (छ.ग.) में आयोजित की गई है। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जावेगा।

धमतरी में स्पेशल एजुकेटर DETAILS

संस्था का नामकार्यालय कलेक्टर एवं मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला धमतरी
पद का नामस्पेशल एजुकेटर
पदों की संख्या02
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानधमतरी
अंतिम तिथि26 दिसम्बर 2024
ऑफिशियल वेबसाइटdhamtari.gov.in

पदों की जानकारी

पद का नामSpecial Educator
कुल पदों की संख्या02

शैक्षणिक योग्यता

  • स्नातकोत्तर के साथ बीएड / डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) / LD, CP में डीएड बीएड को प्राथमिकता
  • शैक्षणिक योग्याता की जानकारी हेतु विभागीय पीडीऍफ़ देखे |

आवेदन की तिथियां

आवेदन प्रारंभ19/12/2024
अंतिम तिथि26/12/2024

आयु सीमा

आयु सीमा21 – 35 वर्ष
सैलरीचयनित उम्मीदवारों को 20,000/- रूपये तक वेतन प्रदान किया जायेगा।
स्थानछत्तीसगढ़

आवेदन कैसे करे

  • आवेदक निर्धारित आवेदन पत्र के साथ कार्यालय, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (BRCC) धमतरी में निर्धारित तिथि 26-12-2024 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक में Walk-In Interview (साक्षात्कार) हेतु उपस्थित होंगें।
  • बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
  • अतः जितना जल्दी हो सके आवेदन करे
  • अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |
  1. कक्षा 10 वी की अंकसूची की छायाप्रति ।
  2. जन्मप्रमाण पत्र / कक्षा 10 वी की अंकसूची जन्मतिथि सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा।
  3. निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लगभग सभी वर्षों के अनिवार्य रूप से संलग्न करे।
  4. छत्तीसगढ़ कौंसिल जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
  5. आधार कार्ड छायाप्रति
  6. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाणपत्र।
  7. स्थायी निवास प्रमाणपत्र।
  8. सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो).
  9. हाल ही में खिंचाई गई पासपोर्ट साइज फोटो
  10. सभी प्रमाण पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करे।

धमतरी में स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2024 की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विज्ञापन CLICK HERE

तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले | किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर 8871827559

Leave a Comment