मेडिकल कॉलेज और अंबेडकर अस्पताल में 200 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती: DR. BHIM RAO AMBEDKAR MEMORIAL HOSPITAL RAIPUR CG

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और इससे संबद्ध भीमराव अंबेडकर अस्पताल में विभित्र विभागों में भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है। इनमें सहायक प्राध्यापक, सीनियर रेसीडेंट, रजिस्ट्रार मेडिकल फिजिक्स, तृतीय श्रेणी परफ्यूसिनिस्ट, फिजिशियन असिस्टेंट, एसोसिएट ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर, जनरल ड्यूटी मेडिकल आफिसर, केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, रेसीडेंट ,फिजियोथेरेपिस्ट के पद शामिल हैं। आरक्षण रोस्टर के नियम अनुसार भर्ती होगी। इन पदों के लिए 20 दिसंबर को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी शुक्रवार 20 दिसंबर को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू बोर्ड रूम, अधिष्ठाता कक्ष में आयोजित है। कुल 212 पदों पर भर्ती होगी। मेडिकल कॉलेज में इनमें सहायक प्राध्यापक के 56, सीनियर रेसीडेंट नियमित के 10 व संविदा के 96, रजिस्ट्रार मेडिकल फिजिक्स के 4 पद हैं। इसके साथ ही सीटीवीएस विभाग में सहायक प्राध्यापक के 12, सीनियर रेसीडेंट के 10 व तृतीय श्रेणी परफ्यूसिनिस्ट के 3 पद और फिजिशियन असिस्टेंट (कार्डियक सर्जरी) के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा अंबेडकर अस्पताल में एसोसिएट ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर के 1, जनरल ड्यूटी मेडिकल आफिसर के 11, सहायक प्राध्यापक के 2, केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के 1, मेडिकल ऑफिसर के 1, रेसीडेंट के 1 व फिजियोथेरेपिस्ट के 1 पद भर्ती होगी।

तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले | किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर 8871827559

Leave a Comment