गरियाबंद सखी वन स्टॉप सेंटर में विभिन्न पदों पर भर्ती 2024: GARIABAND SAKHI ONE STOP CENTER BHRTI

भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर गरियाबंद में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियों के लिए सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। इस हेतु पात्र आवेदकों से (व्यक्तिगत सेवाप्रदाता) निम्नानुसार उल्लेखित कार्यों / प्रदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। इस हेतु दिनांक. 06-12-2024 से दिनांक 27-12:2024. तक समय प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद के कक्ष कमांक-79 में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/ कोरियर के माध्यम से ही आंमत्रित किये जाते हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

गरियाबंद सखी वन स्टॉप सेंटर Vacancy 2024 Details

संस्था का नामकार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग (सखी वन स्टॉप सेंटर) जिला-गरियाबंद (छ.ग.)
पद का नामपैरा लीगल कार्मिक / वकील, सुरक्षा गार्ड
पदों की संख्या04
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानगरियाबंद
अंतिम तिथि27 दिसम्बर 2024
ऑफिशियल वेबसाइटgariaband.gov.in
विज्ञापनCLICK HERE

पदों की जानकारी

पद का नामपैरा लीगल कार्मिक / वकील, सुरक्षा गार्ड
कुल पदों की संख्या04 पद

शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्याता की जानकारी हेतु विभागीय पीडीऍफ़ देखे ।

आवेदन की तिथि

आवेदन प्रारंभअंतिम तिथि
10/12/202428/12/2024

आयु सीमा

आयु सीमा21 – 45 वर्ष

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 19,500-18,500/- रूपये तक वेतन प्रदान किया जायेगा।

स्थान

छत्तीसगढ़ Gariaband

आवेदन कैसे करे

  • कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद के कक्ष कमांक-79 में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही आंमत्रित किये जाते हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
  • बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
  • अतः जितना जल्दी हो सके आवेदन करे
  • अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे ।

तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले | किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर 8871827559

Leave a Comment