कबीरधाम जिला के सभी आधार सेंटर संचालक 18 नवंबर को करेंगे हड़ताल । हड़ताल के दौरान नहीं बनेंगे आधार न होगी अपडेट……शासकीय/अशासकीय योजना के हितग्राहियों को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना


छत्तीसगढ़ के सभी जिले के समस्त आधार सुपरवाइजरों /आपरेटरों ने प्रदेश आधार यूनियन के दिशा निर्देश में जिला के जन सुविधा केंद्र संचालक संघ ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 से 20 नवंबर तक तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का ऐलान किया है। आज कबीरधाम जिले के सभी आधार केंद्र संचालक संयुक्त जिला कार्यालय पहुंच कर माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर हड़ताल में जाने की जानकारी से अवगत कराया गया। बता दे कि जिले में 18 नवंबर से 20 नवंबर तक तीन दिन सभी आधार सेवा केंद्र के संचालक हड़ताल करने वाले हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जन सुविधा केंद्र संचालक वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टोरेट पहुंच कर सीईओ चिप्स के नाम ज्ञापन दिया गया। कबीरधाम के आधार संघ के कि विगत कई दिनों से छ.ग के समस्त ऑपरेटरों द्वारा चिप्स सीईओ से मिलकर ऑपरेटरों से जुड़े समस्याओं से अवगत कराने का प्रयास किया गया परन्तु चिप्स सीईओ से ना तो मुलाकात हुई ना तो हमारे पत्राचार पर कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई। हमें आश्वासन के अलावा आज तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ इस जद्दोजहद से लगभग छग के समस्त आधार ऑपरेटरों में निराशा और आक्रोश का माहौल है। इसी विषय को देखते हुए छत्तीसगढ़ के समस्त जिलो के आधार ऑपरटेर/सुपरवाइजर 3 दिवसीय 18,19 तथा 20 नवम्बर को सांकेतिक हड़ताल में जाने का निर्णय किया गया है, यदि इन तीन दिवसों में जनहित योजनाओं से सम्बंधित कार्य प्रभावित होते है उसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन और चिप्स की होगी तथा इन दिवस में भी हमारी परेशानी दूर नहीं होती है उस स्थिति में हम धरना स्थल रायपुर पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जायंगे।
छत्तीसगढ़ से जुड़ी तमाम खबरों के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले