महतारी वंदन योजना को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट लायरल हो रहा है जिसमे बाल विकास महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का हवाला देकर बताया गया है कि महतारी वंदन योजना फिरें शुरू हो रही है। वायरल पोस्ट में बताया-गया है कि जल्द ही फिर से महतारीं वंदन योजना के फार्म भरे जाएंगे लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो फार्म भरैनें से चूक गईं हैं।
मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश ने वारयल पोस्ट को फेक बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजधानी से बात करने पर कहा गया है कि (ऐसी कोई भी घोषणा ना तो की गई और न ही कोई पत्र जारी किया गया है यदि #+ यह योजना पुनः लागू की जाती है तो विभाग की तरफ से विधिवत घोषणा को झा जाएगी। गौरतलब है कि महतारीं वंदन योजना का लाभ जिले भर की हजारों ऐ महिलाओं को मिल रहा है। जो महिलाएं इस योजना से वंचित रह गई थी उन्हें पुनः योजना लागू होने का इंतजार है। इसको लेकर जिले भर की हजारों महिलाओं ने शामिल होने की गुहार लगाई है। ऐसे में इस तरह की खबरें वायरल होने से प्रशासन सतर्क हो गया है। इसे फ्रेक बताते हुए कहा है कि विकास मंत्रालय से फिलहाल कोई आदेश नहीं आए हैं और ना ही कोई बयान दिया गया है। लिहाजा लोग ऐसी बातों पर ध्यान न दें।