प्रदेश के उच्च शिक्षा में अगले साल से बड़े बदलाव की तैयारी है। यहां के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एक साल में दो बार एडमिशन होंगे। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो कुछ विभागों में अगले साल जनवरी में भी प्रवेश दिए जाएंगे। साल में दो बार एडमिशन को लेकर यूजीसी ने कुछ महीने पहले घोषणा की थी। इसके अनुसार उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने रविवि से अभिमत मांगा था। गुरुवार को रविवि में हुई कार्यपरिषद की बैठक में दो बार एडमिशन को लेकर सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है। शासन को अब यह प्रस्ताव जाएगा। जानकारों का कहना है कि रविवि के अलावा शासन से प्रदेश के अन्य विवि से भी अभिमत मांगा गया है। वहां से सहमति मिलने के बाद अगले कुछ दिनों में दो बार प्रवेश को लेकर निर्देश जारी किए जा सकते हैं। जानकारों का कहना है कि शुरुआत में प्रयोग के तौर पर कुछ विभागों में दो बार प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इसके बाद फिर धीरे-धीरे दूसरे कोर्स में भी साल में दो बार एडमिशन दिए जाएंगे। पहली बार एडमिशन जनवरी में और दूसरी बार जून-जुलाई में होने की संभावना है। रविवि में 51 पदों के लिए निकलेगी वैकेंसी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 51 पदों के लिए वैकेंसी निकलने वाली है। यह भतीं प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए है। कार्यपरिषद में इस भर्ती को लेकर सहमति दे दी है। इसलिए संभावना है कि अगले सप्ताह विज्ञापन जारी हो जाएंगे। कुछ महीने पहले रविवि से 60 पदों के लिए वैकेंसी निकली थी। यह भर्ती भी प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए है। इसके लिए हजार से अधिक आवेदन आए हैं। नए आवेदनों को लेकर स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संभावना है कि अगले महीने पात्र व अपात्र की लिस्ट जारी होगी। गौरतलब है कि रविवि अध्ययनशाला के लिए 220 शैक्षणिक पद स्वीकृत हैं। इनमें से 129 पद खाली है। नई और पुरानी वैकेंसी होने से ज्यादातर पद भर जाएंगे। 50 हजार सीटें रह गई थीं खाली शिक्षा सत्र 2024-25 के अनुसार प्रदेश में इस बार 30 सितंबर तक एडमिशन दिए गए। इसके बाद भी कॉलेजों में यूजी-पीजी की यूजी-पीजी की 50 हजार से अधिक सीटें खाली रह गई। इस साल से यूजी फर्स्ट ईयर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हुई। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेश के लिए आखिरी तारीख 31 जुलाई तय की गई थी। बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने के बाद प्रवेश की तारीख बढ़ाकर 16 अगस्त किया गया। इसके बाद भी बड़ी संख्या में सीटें खाली थी। इसे लेकर 14 सितंबर तक प्रवेश लेने का अवसर दिया गया। बाद में 30 सितंबर तक एडमिशन दिए गए।
तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले