प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024-25:- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (रबी फसल) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के सभी किसान 15 दिसंबर 2024 से पहले अपने फसल का बीमा जरूर कराएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसी भी राज्य के योग्य किसान आवेदन कर सकते है। निचे अन्य सभी जानकारी दी गई है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) भारत सरकार की एक योजना है, जिसे वर्ष 2016 में शुरू किया गया था। इसका मकसद, किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों, और बीमारियों की वजह से होने वाले नुकसान से बचाना है इस योजना के तहत, किसानों को वित्तीय सहायता राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए आवेदन वर्ष में दो बार होते है पहला- खरीफ फसल (धान, गन्ना, मक्का, बाजरा, ज्वार, सोयाबीन, कपास आदि) तथा दुसरा रबी फसल (चना, गेंहू, मटर, सरसों आदि)। रबी फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत, किसानों को 1.5% का प्रीमियम देना होता है, वहीं सभी खरीफ़ फ़सलों के लिए प्रीमियम 2% है, वहीं वाणिज्यिक और बागवानी फ़सलों के लिए प्रीमियम 5% है, इस योजना में किसानों को बीमा राशि का पूरा कवरेज मिलता है। प्रीमियम का ज़्यादातर हिस्सा सरकार वहन करती है।
सूचना ! वर्ष 2024-25 हेतु प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुकी है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (रबी फसल) 2024- 25
योजना का नाम | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) |
योजना क्षेत्र (राज्य) | छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों में |
छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों में | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmfby.gov.in |
आवेदन दिनांक | 01/12/2024 |
अंतिम तिथि | 15/12/2024 |
रबी फसल प्रीमियम सूची (छ.ग. के लिए)
