राज्य के सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती होगी। इसके लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया मंगलवार, 10 दिसंबर से शुरू होने वाली है। उम्मीदवारों को यह बताना होगा कि जो रिसर्च पेपर व कितायें उन्होंने लिखी है. वह मौलिक है। इसके लिए उन्हें बचन पत्र देना होगा। इसे लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी सीजीपीएससी की ओर से सूचना जारी की गई है। इसके साथ छह पेज का एकेडमिक परफार्मेस इंडिकेटर (एपीआई) फॉर्मेट भी जारी किया गया है। डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन से दो-तीन दिन पहले यह सूचना जारी होने पर सवाल उठ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि इस चार भी आधी अधूरी तैयारी के साथ यह प्रक्रिया शुरू होने ने वाली है। इससे पहले दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 2 दिसंबर को शुरू हुई थी। मार्किंग का फार्मूला तप नहीं होने से विवाद की स्थिति बनी थी। इस वजह से 3 दिसंबर को यह प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। गौरतलब है कि राज्य बनने के बाद पहली बार सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती हो रही है। 30 विषयों के कुल 595 पद है। गौरतलब है कि प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबद्ध 285 सरकारी कॉलेज हैं। यहां प्रोफेसर के कुल 682 पद हैं। सभी खाली हैं

शुरूआत से प्रोफेसर की भर्ती विवाद में
राज्य के कॉलेजों में प्रोफेसर भर्ती के लिए वैकेंसी 2021 में निकली थी। उम्र विवाद समेत अन्य कारणों से इसे स्थगित किया गया। इस साल फिर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। दोबारा आवेदन मंगाए गए। पिछले दिनों दस्तावेज सत्यापन की होने के बाद फिर विवाद हुआ। इसे लेकर जानकारों का कहना है कि बगैर कोई तैयार कि यह प्रक्रिया शुरू की गई थी। जबकि यह पहले से ही तय ही जाना था कि दस्तावेज सत्यापन का फॉर्मेट क्या होगा। अब 10 से सत्यापन होना है। उधर, 7 दिसंबर को एपीआई फॉर्मेट जारी किया गया। यूजीसी ने प्रोफेसर भर्ती के लिए जो नियम तय किया है उसको भी शुरू से स्पष्ट नहीं किया है। इस बजह से विवाद की स्थिति बनेगी।
अभी इनके लिए डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन
प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया फिर से शुरू होने वाली है। अभी 13 विषयों जैसे, अंग्रेजी, माइक्रोचॉयोलॉजी, लोक प्रशासन, प्राचीन भारतीय इतिहास, बायोटेक्नोलॉजी, सैन्य विज्ञान, ज्योतिष, दर्शन शास्त्र, मानब शास्त्र, इतिहास, संस्कृत, विधि और गृह विज्ञान के उम्मीदवारों को बुलाया गया है। इन विषयों में कुल 86 पद है। इसके लिए 255 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनके दस्तावेजों की जांच 10 से 17 दिसंबर तक होगी
एलाइड सब्जेक्ट तय नहीं, इसलिए 17 विषयों का सत्यापन बाद में
राजनीति विज्ञान का एलाइड सब्जेक्ट लोक प्रशासन को माना जाता है। इसी तरह अन्य के लिए संबद्ध विषय कौन-कौन से हैं। यह तय करने कमेटी बनेगी। इसमें विवि के कुलपति रहेंगे। यह तय होने के बाद 17 विषयों में प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन शुरू होगा। जिन विषयों के लिए डॉक्यूमेंट चैरिफिकेशन की तारीख अभी तय नहीं है उनमें राजनीति विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, जियोलॉजी, वाणिज्य, मनोविज्ञान, वेद और सूचना प्रौद्योगिकी विषय समेत अन्य शामिल है।