राज्य कैंसर संस्थान में 34 पदों पर भर्ती की मंजूरी, सुपरस्पेशिलटी में ग्रेड-3 व 4 के पद भी भरे जाएंगे: RAJY CANCER SANSTHAN ME 34 SEAT PAR BHARTI KI MANJURI

छ.ग समस्त शिक्षा एवं रोजगार सूचना राज्य के पहले कैंसर संस्थान के लिए कोनी में 4 मंजिला भवन का निर्माण चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए 34 पदों में भर्ती की स्वीकृति दी है। वहीं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों पर कलेक्टर दर से भर्ती की स्वीकृति दी है। इसके अलावा डीन व एमएस के वित्तीय अधिकार को बढ़ा दिया गया है। अब इसे। लाख की जगह 10 लाख कर दिया गया है। अब छोटे मोटे कायों की स्वीकृति के लिए राजधानी तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने सिम्स के नर भवन का भूमिपूजन मार्च तक हर हाल में करने के निर्देश दिए हैं मंगलवार को दोपहर 12 बजे सिम्स के कालेज हॉल में स्वशासी समिति की बैठक रखी गई थी। वहीं राजधानी से वर्चुअल स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सचिव और डीएमई जुड़े थे। बेलतरा विधायक सुर्यंत शुक्ला और बिलामरपुर कलेक्टर मांग पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी नायसवाल राज्य कैंसर संस्थान में 34 पदों पर की ने भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी है। केंद्र सरकार प्रवर्तित योजनाओं में एक महत्वपूर्ण योजना है। योजना की लागत 115.2 करोड़ है। जिसमें 34 करोड़ निर्माण और उपकरण के लिए 80 करोड़ की स्वीकृति मिली है। उपकरण के लिए 31 करोड़ रुपए का टेंडर फाइनल हो गया है। वहीं 45 करोड़ का दूसरा टेंडर टेंडर बुलाया गया है। विधायक दिलीप लहरिया, सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, एमएस डॉ. लखन सिंह, सुपरस्पेशिलटी के प्रभारी डॉ. बीपी सिंह, सिम्स नए भवन के प्रभारी डॉ. भूपेंद्र कश्यप सहित अन्य मौजूद थे। वित्तीय अधिकार 1 लाख से 10 लाख हुआ मेडिकल कालेजों के अधिष्ठाता एवं अस्पताल अधीक्षकों को 1 लाख रुपए से ऊपर के लघु निर्माण, मरम्मत, दवा खरीदी सहित अन्य कार्यों के लिए मंत्रालय स्तर पर फाल भेजनी पड़ती थी। नए निर्णय से अम इनके पास 10 लाख रुपए तक का वित्तीय अधिकार होगा। इसके के लिए शासन स्तर से किसी अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी। औजारों एवं। वं लघु उपकरणों की खरीदी और मरम्मत के लिए 1 लाख रुपए तक का वित्तीय अधिकार था, जिसे अब बढ़ाकर 10 लाख करने की सहमति स्वशासी समिति की बैठक में दी गई है।

कलेक्टर दर पर होगी भर्ती

सुपरस्पेशिलटी अस्पताल का उ‌द्घाटन कर दिया गया है, लेकिन तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती नहीं की गई थी। यहां काम चलाने के लिए ि सिम्स से 13 स्टाफ लिए हैं। लेकिन स्टाफ की कमी होने के कारण सिम्स प्रबंधन ने इन कर्मचारियों को दोनों जगह पर काम करने के निर्देश दिए। जिससे कर्मचारी नाराज थे। तृतीय व चतुर्थ पदों के लगभग 150 पद हैं।

24 महीने में पूरा करना है भवन का काम

अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य सीजीएमएली द्वारा किया जा रहा है। 25 मार्च 2023 को निर्माण कार्य शुरू किया गया था। 24 महीने में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन अभी काम अधूरा है।

कैंसर अस्पताल में मिलेंगी ये सुविधाएं

1. सर्व सुविधा युक्त 100 बिस्तरों का अस्पताल 2. 20 मिस्तरों का सर्व सुविधा युक्त कैंसर आईसीयू 3. 10 बिस्तरों का लिंफोमा एवं ल्यूकीमिया वार्ड 4. लिनियर एक्सीलरेटर द्वारा आईजीआरटी, अईएमआरटी, रैपिड ऑक एवं उडी से सिकाई की सुविधा 5. ब्रेकिधेरेपी की सुविधा 6. एक ही छत के नीचे कैंसर सर्जरी कीमोथेरेपी एवं रेडिएशन की सुविधा रेडिएशन की सुविधा 7. संस्थागत रेडियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी की सुविधाएं 8. सिटी सिमुलेटर, यूएसजी डिजिटल एक्सरे की सुविधा मार्च में होगा भूमिपूजन

सिम्स का नया भवन बनाने राज्य सरकार ने 700 करोड़ रुपए का बजट रखा था। लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने स्वास्थ्य मंत्री का ध्यानाकर्षण कराया। तब मंत्री ने मार्च तक भूमि पूजन कराने का आश्वासन दिया है।

बैठक में चर्चा करते विधायक सुशांत, डीन व एमएस।

तमाम खबरों, सरकारी भर्ती, और योजनाओ के लिए https://jobnewstoday.in/ को सब्सक्राइब करें और साथ में नोटिफिकेशन बेल प्रेस करना ना भूले | किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर 8871827559

Leave a Comment