छ.ग. भवन निर्माण श्रम कार्ड के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 10वी पास लडकियों को 20000/- का लाभ दिया जा रहा है

छत्तीसगढ़ भवन निर्माण श्रम कार्ड में नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत दिया जाता है यह लाभ

जानिए आप इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते है :-

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना ➤ छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की ओर से महिला या पुरुष श्रमिक परिवार की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य के साथ ही उन्हें शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार और विवाह के लिए योजनाएं संचालित हैं। CHHATTISGARH MUKHYMANTRI NONI SASHAKTIKARAN SAHAYATA YOJNA श्रमिक परिवारों का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कक्षा 10वीं पास बेटियों के लिए नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से श्रमिक कार्डधारी के 18 साल से 21 साल के लडकियों को छ.ग. सरकार द्वारा 20,000/- रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है

जानिए किसको मिला सकेगा इसका लाभ नोनी सशक्तिकरण योजना की पात्रता

  • लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • एक श्रमिक परिवार की केवल दो पुत्रियों को ही इस योजना का लाभ दिया जा सकता है।
  • बेटियों का अविवाहित होना आवश्यक है।
  • आवेदिका के माता/पिता के पास संगठित श्रमकार्ड होना चाहिए। श्रमकार्ड में आवेदिका (बेटियों) का नाम अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
  • संगठित श्रमकार्ड 03 वर्ष पुराना होना अनिवार्य है।
  • आवेदिका (बेटियां) कम से कम कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदिका की उम्र 18 वर्ष से 21 वर्ष के बीच का होना चाहिए।
  • संगठित श्रमकार्ड 05 वर्ष के लिए लागू होता है उसके बाद उसे नवीनीकरण करना पड़ता है, ध्यान रहे श्रमिक कार्ड वैलिड हो।
  • लाभार्थी छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सवनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल मैं पंजीकृत होना चाहिए। अर्थात श्रमकार्ड बना हो।

छ.ग. मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना

योजना का नाम:- मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना

नोडल विभाग :- श्रम विभाग,

छत्तीसगढ़ योजना संचालित राज्य का नाम :- छत्तीसगढ़

योजना वर्ष :-2024

योजना कब शुरू की गई थी? :- 01 मई 2022

सहायता राशि:- 20,000/- रुपये

आवेदन प्रक्रिया :- ऑनलाइन [लोक सेवा केंद्र/श्रम कार्यालय द्वारा]

ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें

🔴 नोनी सशक्तिकरण योजना ऑनलाइन लिंक?

➲ नोनी सशक्तिकरण योजना ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है-

ऑनलाइन आवेदन लिंकक्लिक करें
योजना स्थिति देखेक्लिक करें
नियोजन प्रमाण पत्रडाउनलोड करें
स्व-घोषणा प्रमाण पत्रडाउनलोड करें
श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ हेल्पलाइन नंबर :-
➲ 0771-2443513
➲ 0771-2443514
➲ 0771-2443515
➲ 0771-2443516

सभी प्रकार के योजनाओ के लिए एवं घर बैठे ऑनलाइन फार्म डलवाने के लिए हमसे संपर्क करे – 8871827559

1 thought on “छ.ग. भवन निर्माण श्रम कार्ड के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 10वी पास लडकियों को 20000/- का लाभ दिया जा रहा है”

Leave a Comment