यूपीएससी ने (कंबाइंड डिफेंस यू सर्विस परीक्षक 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें कुल 457 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। वहीं करेक्शन विंडो 1 से 7 जनवरी तक ओपन रहेगी। परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित हो सकती है। इसमें निगेटिव मार्किंग भी है। आयुसीमा 20-24 साल के बीच निर्धारित की है। वहीं उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं होना चाहिए। भर्ती में अविवाहित उम्मीदवारों आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें

योग्यता
आइएमए, ऑफिसर्स एकेडमी, चेन्नई के लिए मान्यता प्राप्त विवि. से डिग्री, इंडियन नेवल एकेडमी के लिए मान्यता प्राप्त विवि. से इंजी. की डिग्री वहीं एयरफोर्स एकेडमी के लिए बैचलर ऑफ इंजी., फिजिक्स व मैथामेटिक्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। एससी, एसटी और सभी वर्ग की महिलाओं को छोड़कर अन्य सभी को 200 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा
रजिस्ट्रेशन के बाद भरें फॉर्म
ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक कर ओटीआर के विकल्प पर जाएं। नए यूजर के लिए रजिस्ट्रेशन करें। बाद में लॉगिन कर परीक्षा का चयन करें। आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें व प्रिंटआउट लेकर रखें।